

दुर्गापुर : बुदबुद थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पानागढ़ सेना छावनी के गेट नंबर 3 के निकट ओवरब्रिज पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रहे मोबिल टैंकर के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें सवार ड्राइवर के साथ खलासी की मौत हो गई। यह घटना बुधवार की सुबह करीब 5:30 बजे हुई। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक आसनसोल की ओर जा रहा था। अचानक ड्राइवर का नियंत्रण ट्रक पर से हट गया और वाहन टैंकर से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक की इंजन वाले हिस्से में दोनों लोग फंस गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बुदबुद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे के चलते एनएच-19 पर आसनसोल की ओर जाने वाला रास्ता कुछ समय के लिए पूरी तरह बाधित हो गया। सभी गाड़ियों को वैकल्पिक रूप से सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया। टक्कर के कारण टैंकर से मोबिल सड़क पर फैल गया, जिससे मार्ग पर फिसलन हो गई और सफाई अभियान चलाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी थी।