

बर्दवान : पत्नी का अपने पति के दोस्त के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था, जिसकी भनक पति को बिलकुल नहीं थी। इसी बीच दो दिन पहले पत्नी मायके जाने का बहाना बनाकर उसी दोस्त के साथ घर से चली गई और उससे शादी कर ली। शादी करने के बाद शादी की तस्वीरें अपने पति को भेज संबंध विच्छेद की घोषणा कर दी। इसके बाद पति मानसिक रूप से टूट गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना नादनघाट थाने के इलाके में हुई है। मृतक युवक का नाम चिरंजीत देबनाथ बताया गया है। वह चांदपुर इलाके का रहने वाला था। वह लंबे समय से नदिया जिले के एक युवक के साथ पंडालों में बिजली का काम करता था। इस वजह से वह युवक उसके घर भी आता-जाता था। इसी दौरान उस युवक ने चिरंजीत की पत्नी के साथ प्रेम संबंध बना लिया और उसकी पत्नी को लेकर भाग गया। सोमवार रात, युवक ने एक सुसाइड नोट लिखकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपने लिखे सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और दोस्त का उल्लेख किया है। उसने उल्लेख किया है कि वे दोनों उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। मंगलवार दोपहर को कालना अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।