बोरो चेयरमैन ने वार्ड 4 में विभिन्न स्थानों पर रास्ता निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

मारवाड़ी पट्टी में 3 लाख 88 हजार 372 रुपये की लागत से किया जाएगा रास्ते का निर्माण
बोरो चेयरमैन ने वार्ड 4 में विभिन्न स्थानों पर रास्ता निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
Published on

जामुड़िया : नगर निगम के बोरो एक तहत वार्ड संख्या 4 के मारवाड़ी पट्टी, ब्राह्मण पाड़ा के रास्ते के मरम्मत कार्य का शिलान्यास बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने विधिवत पूजा करने के साथ नारियल फोड़कर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मारवाड़ी पट्टी सहित अन्य गली-मोहल्ले में पानी की पाइप लाइनों को बिछाने का कार्य किया जा रहा था जिस वजह से रास्ते का निर्माण कार्य में देर हुई है। इस रास्ते का मरम्मत कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है और एक हफ्ते के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। मारवाड़ी पट्टी की गली के निर्माण के लिए 3 लाख 88 हजार 372 रुपये आवंटित किए गए हैं। यह रास्ता मनोज अग्रवाल के आवास से डॉ. भास्कर बनर्जी के आवास तक बनाया जाएगा जबकि ब्राह्मण पाड़ा के रास्ते का निर्माण कार्य विष्णु पाठक की गली तक किया जाएगा। इसके अलावा जिस गली को बंद कर दिया गया है, नगर निगम उसे भी जल्द खोलकर साफ - सुथरा बनाएगा।

पिछली बार 2006 में तत्कालीन पार्षद विष्णु पाठक के कार्यकाल में किया गया था निर्माण कार्य

2006 में तत्कालीन पार्षद विष्णु पाठक के समय में मारवाड़ी पट्टी, बनिया पट्टी, ब्राह्मण पाड़ा सहित अन्य गली-मोहल्ले में ढलाई रास्ते का निर्माण कार्य किया गया था लेकिन 2019 में नगर निगम द्वारा जल वितरण के लिए पाइप लाइनों को बिछाने के बाद रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। कोरोना काल के समय कार्य नहीं होने के कारण अब इस गली-मोहल्ले का फिर से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर नगर निगम के इंजीनियर सहित जामुड़िया चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, सचिव महेश कुमार सावड़िया, सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार मेगोतिया, सोनू डोकानिया, अशोक सुल्तानिया, तृणमूल कांग्रेस नेता मामून रसीद, विजय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in