

रानीगंज : सोमवार को आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो-2 के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा ने जल विभाग के इंजीनियर और कर्मचारियों के साथ डमलिया पंप हाउस का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में असिस्टेंट इंजीनियर संजीव माझी और पार्षद ज्योति सिंह भी शामिल थे। बोरो चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा ने पंप हाउस के मेंटेनेंस से जुड़े विभिन्न कार्यों की गहन जांच पड़ताल की। उन्होंने पंप हाउस के उपकरणों की स्थिति, मरम्मत कार्य और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान, उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि मानसून के मौसम में किसी भी प्रकार की बाधा से बचा जा सके और सभी क्षेत्रों में निर्बाध रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के बाद बोरो चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा ने कहा कि बरसात का मौसम नजदीक आ रहा है और उनकी प्राथमिकता है कि रानीगंज बोरो-2 के अंतर्गत आने वाले सभी इलाकों में नागरिकों को पीने के पानी की कोई समस्या न हो। इसी उद्देश्य से आज उन्होंने डमलिया पंप हाउस का निरीक्षण किया है। उन्होंने मेंटेनेंस कार्यों की समीक्षा की है और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएं। असिस्टेंट इंजीनियर संजीव माझी ने बताया कि नगर निगम मानसून से पहले सभी पंप हाउसों की जांच और मरम्मत पर विशेष ध्यान दे रहा है। डमलिया पंप हाउस रानीगंज क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण जल स्रोत है और इसका सुचारू रूप से कार्य करना आवश्यक है।