
मिदनापुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के मिदनापुर सदर इलाके के चांदड़ा के समीप जंगल के अंदर मंगलवार की सुुबह एक युवक का पेड़ से तौलिया से फंदा लगाकर लटकता हुआ शव बरामद किया गया। जिसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि वह युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ विवाह करना चाहता था शायद उसमें असफल होने के कारण ही उस युवक ने आत्महत्या कर ली। पेड़ के बगल में उसकी मोटरसाइकिल खड़ी थी।
घटना मिदनापुर सदर के गुड़गुड़िपाल थाने के सिरशी इलाके में घटी। मंगलवार की सुबह स्थानीय निवासियों ने जंगल में पेड़ से लटकता एक युवक का शव देखा। वहां एक मोटरसाइकिल भी थी। उन्होंने गुड़गुड़िपाल थाने को सूचना दी। पुलिस ने जाकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मिदनापुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम सुशांत सिंह (19) है। वह झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ थाने के बोरा परुलिया गांव में रहता है। परिवार और पुलिस सूत्रों के अनुसार, पश्चिम मिदनापुर के शालबनी इलाके की एक नाबालिग लड़की के साथ उसका प्रेम संबंध था। एक महीने पहले, वह शादी के उद्देश्य से उसके साथ भाग गया था। जब लड़की के परिवार को पता चला, तो वह लोग उन्हे वापस घर ले गए और कहा था कि वे कभी नाबालिग की शादी नहीं करेंगे। उसके बाद, सुशांत ने नाबालिग से दूरी बना ली। उसके बाद भी सुशांत फिर से भागने की कोशिश में था लेकिन यह संभव नहीं था। सुशांत के चाचा रवींद्रनाथ सिंह ने कहा, हमें अभी भी नहीं पता कि क्या हुआ था। उस दिन, वह बिना किसी को बताए सुबह 3़30 बजे बाइक लेकर घर से निकल गया। बाद में, हमें पुलिस स्टेशन से मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।