मिदनापुर में घर के अंदर से युवक का फंदे से लटका शव बरामद

शव घर के अंदर सीढ़ी के पास फंदे से लटकता देखा गया
मिदनापुर में एक युवक का शव बरामद होने के बाद लगी लोगों की भीड़
मिदनापुर में एक युवक का शव बरामद होने के बाद लगी लोगों की भीड़
Published on

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर के मिदनापुर शहर के कुईकोटा के विवेकानंद पल्ली इलाके में मंगलवार की सुबह सात बजे एक युवक का फंदे से लटका शव मिला। उसके माता-पिता ने अपने इकलौते बच्चे को फंदे से लटका हुआ पाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े। सभी ने घर के इकलौते बच्चे सुमंत सूत्रधार का शव घर के अंदर सीढ़ी के पास फंदे से लटकता देखा। घटना की खबर मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
    घटना को लेकर प्रारंभिक तौर पर स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का अपने परिवार के साथ कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग को लेकर अनबन चल रही थी। पिछली रात भी परिवार के लोग घर में इस बात को लेकर चर्चा कर रहे थे और सुबह यह घटना हो गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुमंत इलाके में विनम्र लड़के के रूप में जाना जाता था। उसका सभी से काफी अच्छा रिश्ता था। सुमंत कभी ट्यूशन पढ़ाता था, लेकिन एक साल से अधिक समय से वह एक कंपनी में काम कर रहा है। पड़ोसियों का यह भी दावा है कि उसका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग रहा होगा। जिसके कारण घर में अनबन चल रही थी। पूरी घटना वहीं से शुरू हुई। हालांकि, इस घटना से इलाके में सदमे और शोक का माहौल है। घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय पार्षद मिताली बनर्जी वहां पहुंचीं। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और आवश्यक कदम उठाए। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in