घर के अंदर से पति पत्नी का शव बरामद

ग्रामीणों के अनुसार बच्चों के होने के बावजूद एकाकीपन से जूझ रहे थे पति पत्नी
केशपुर में पति पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद लगी लोगों की भीड़
केशपुर में पति पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद लगी लोगों की भीड़
Published on

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के केशपुर ब्लॉक के कोटा गांव में एक वृद्ध दम्पति का शव उनके घर से बरामद किये गये। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दम्पति अकेलेपन से घिरे हुए थे। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं लेकिन करीब 15 साल से बेटे से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। यद्यपि पिता का बेटी से संपर्क रहता है, फिर भी वह हमेशा मां के पास नहीं आ सकती। इस बीच, घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे घटी। मृत दम्पति का नाम सुशांत पात्रा (68) और लता रानी पात्रा (62) है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह जब लोगों ने सुशांत पात्रा के घर का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें संदेह हुआ। बार बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके तुरंत बाद स्थानीय निवासियों ने लकड़ी का दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया। उसने देखा कि बुजुर्गों के शव बिस्तर पर पड़े थे। घटना की सूचना आनंदपुर थाने को दी गई। दम्पति के बेटे और बेटी को भी सूचित कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक रूप से सुशांत और उसकी पत्नी ने कृषि में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, बुजुर्ग दम्पति ने शारीरिक बीमारी और अकेलेपन के कारण एक साथ आत्महत्या की। गांव वालों ने बताया कि सभी लड़के-लड़कियां शादीशुदा हैं। बताया जाता है कि सबसे बड़ा बेटा नांटू पात्रा अपने परिवार के साथ कोटा गांव में रहता है। वह खेती करता है. छोटा बेटा रवि पात्रा दक्षिण 24 परगना में एक निजी कंपनी में काम करता है। वह अपने परिवार के साथ वहां रहता है। सूत्रों के मुताबिक, सुशांत ने 15-16 साल पहले अपनी सारी संपत्ति अपने दो बेटों और बेटी के बीच बांट दी थी। उन्होंने खेती के लिए थोड़ी सी ज़मीन रखी। इसके अलावा, वे सरकारी भत्ते पर जीवन यापन करते थे। जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in