बीएमएस ने एजीएम कर पदों के नाम की घोषणा की

भविष्य की योजनाओं पर की गई चर्चा
बीएमएस ने एजीएम कर पदों के नाम की घोषणा की
Published on

बर्नपुर : भारतीय मजदूर संघ द्वारा रविवार दोपहर बीएमएस कार्यालय में एनुअल जनरल मीटिंग कर बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ व बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ के पदों की घोषणा की गई। गौरतलब है कि एनुअल जनरल मीटिंग में सभी सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई और पदों के नाम की घोषणा की गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस प्रस्ताव को पारदर्शिता और जवाबदेही से पदों के नाम की सुनिश्चिता किया। वहीं बीएमएस के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी (वेस्ट बंगाल) रंजन साहू ने बीएमएस से जुड़े सदस्यों के हितों, वर्कर्स के लिए हमेशा मजबूती से खड़े रहने और यूनियन को वर्कर्स के लिए और क्या-क्या कार्य करना है, इस पर अपनी बात रखते हुये नये पदों की घोषणा की। इस मौके पर बीएमएस के राज्य जनरल सेक्रेटरी देबाशीष भट्टाचार्य, जिला संचालक प्रदीप कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष विजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

पदों की नाम की सूची

बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, महासचिव संजीत बनर्जी, उपाध्यक्ष दीपक सिंह, विजय कुमार, अंकित अवस्थी, सुदेशना मुखर्जी, राजेश सिंह, सचिव मीत भाई, सीबेश कुमार, रामवीर सिंह, श्रीकांत साह, प्रभात कुमार, राम कुमार अजय, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी अमीत सिंह, वहीं बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ के अध्यक्ष महेश बनर्जी, महासचिव संजीत प्रसाद, उपाध्यक्ष कृष्णेंदू बनर्जी, पार्थ चटर्जी, ब्यूटी दास, मलय गुप्ता, सचिव रवि रजक, सुदीप चटर्जी, उमा शंकर पासवान, राजेश दास, कोषाध्यक्ष तापस बाउरी, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी महेश कुमार एवं इसी तरह कई पदों के नाम की घोषणा की गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in