रक्तदान इंसानों का मिलन कराता है- मंत्री

रक्तदान इंसानों का मिलन कराता है- मंत्री
Published on

आसनसोल : शहर के रेलपार में एनआरआर रोड स्थित नेशनल मैरेज हॉल में शनिवार को यंग जेनरेशन ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसायटी के 24 वें स्थापना दिवस पर बिलाल खान के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 73 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सनद रहे कि रोजा रखने के बावजूद कई महिलाओं व पुरुषों ने रक्तदान किया। आसनसोल जिला अस्पताल के टेक्निशियन वेणु सेनगुप्ता और चंद्रकांत सरकार ने रक्त संचय किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री मलय घटक ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व पुष्प देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्त की कोई जाति व धर्म नहीं होती। रक्त देकर दूसरे की जान बचा कर रक्त इंसानों में मिलन करवाने का काम करता है। इस मौके पर उपमेयर वशिमूल हक, आसनसोल तृणमूल नार्थ ब्लॉक दो के अध्यक्ष अनिमेष दास, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, पार्षद फनसबी आलिया, कहकशां रियाज, राकेश केडिया, राजा गुप्ता, खालिक खान, मिथिलेश दास, मौलाना निसार अहमद नकवी, शाहिद परवेज, सागिर आलम कादरी, शहनवाज खान, शमशेर आलम, उबैदुल्लाह खान सहित व्यापक संख्या में लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in