

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 52 स्थित रविंद्र नगर समिति परिसर में रक्तदान शिविर और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 66 युनिट रक्त संग्रह कर बल्ड बैंक को सौंप दिया गया। वहीं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का संचालन लाइफ लाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित 52 नंबर वार्ड की पार्षद मौसमी बोस ने कहा कि आज यहां रक्तदान शिविर और लाइफ लाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां आंख, कान, ब्लड, प्रेशर, शुगर दिल की बीमारियों की जांच कराई गई जिसमें करीब 150 लोगों ने अपनी जांच कराई। इस मौके पर मंत्री मलय घटक, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद सोना गुप्ता, शिखा घटक,शंपा दां, श्रावणी मंडल, दिलीप बराल, अंनत मजूमदार, जयदीप मुखर्जी, सुरजीत सिंह मक्कड़, प्रबीर धर, अभिनव मुखर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।