

आसनसोल : रोटरी क्लब ऑफ रॉयल बंगाल द्वारा आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी परिसर में रक्तदान शिविर एवं हेल्थ चेकअप कैंप का आायोजन किया गया। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ रॉयल बंगाल के अध्यक्ष कोस्तव बनर्जी ने कहा कि आज रक्तदान शिविर में 22 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान एवं 55 लोगों ने हेल्थ चेकअप कैंप में स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्यायों की जांच करवाई। इस मौके पर मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, सचिन रॉय, नरेश अग्रवाल, पवन गुटगुटिया, रोटरी क्लब ऑफ रॉयल बंगाल के सचिव डॉ. मानिक रूद्र, रितीक घटक, उज्जवल रॉय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।