

जामुड़िया : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान को धूल चटा दी, उसके 11 एयरवेस को उड़ा दिया। उसी भारतीय सेना के समर्थन में जामुड़िया ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस की ओर से केंदा ब्लॉक कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा केंदा मोड़ होते हुए चिचुड़िया स्थित मुकुल बनर्जी भवन के पास जाकर सभा में बदल गई। सभा को संबोधित करते हुए जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस प्रकार पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया और उसे ध्वस्त कर दिया, उसे पूरे विश्व ने देखा है। भारतीय सेना को सभी का सलाम। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा असित मंडल, दिनेश चक्रवर्ती, जिला परिषद सदस्य पुतुल बनर्जी सहित सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे।