
दुर्गापुर : पश्चिम बंगाल दिवस पर राज्यभर में जहां एक ओर विपक्षी दल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे लेकर सियासी टकराव भी सामने आ रहा है। दुर्गापुर के भिरंगी मोड़ पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को काला झंडा दिखाकर विरोध जताया। शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलकाता से आसनसोल जा रहे थे। रास्ते में दुर्गापुर के भिरंगी मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने शुभेंदु के काफिले को देखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान काला झंडा दिखाकर गो-बैक का नारा लगाया गया। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिंदाबाद" और "अभिषेक बनर्जी जिंदाबाद" का नारा लगाया। प्रदर्शन में शामिल अभिषेक रॉय ने कहा कि वह एक आम नागरिक है। शुभेंदु अधिकारी बार-बार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं। इस कारण वे प्रदर्शन में शामिल हुए और काला झंडा दिखाया। इस घटना के बाद क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस की तैनाती से स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर ली गयी और शुभेंदु अधिकारी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। राज्य में राजनीतिक टकराव लगातार गहराता जा रहा है। हर सार्वजनिक कार्यक्रम अब विरोध और समर्थन की राजनीति का मंच बनता जा रहा है।