
आसनसोल : आसनसोल मोहिशिला बड़तला आदि दुर्गामंदिर मैदान में बोरो 6 के चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार के नेतृत्व में राजनैतिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को तृणमूल द्वारा किए गए कार्य और भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों को दिखाना था। मौके पर उपस्थित बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने बताया कि राजनैतिक जनसंवाद कार्यक्रम के तहत भाजपा की ओर से 11 वर्ष की जो नाकामियां हैं, उसे जनता के समक्ष रखा गया। वहीं कहा कि यह इलाका आसनसोल साउथ दक्षिण में पड़ता है और जिस क्षेत्र की विधायक अग्निमित्रा पॉल हैं। उनके 4.5 वर्षों में किये गये कार्यों को जनता के समक्ष रखा गया। वहीं आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी मानस दास ने कहा कि मोहिशिला दुर्गामंदिर मैदान में तृणमूल की तरफ से राजनैतिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और कार्यक्रम के तहत आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल द्वारा जिन कार्यों का झूठा वादा किया गया है, उसे जनता के समक्ष रखा गया और तृणमूल ने जो भी कार्य किए हैं, उसे भी जनता के समक्ष रखा गया। इस मौके पर बोरो 6 के चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, एमएमआईसी मानस दास, पार्षद मीना कुमारी हांसदा, तरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद हसरतउल्लाह, कल्याणी रॉय, महिला जिला उपाध्यक्ष डॉ. शर्मिष्ठा सरकार, बिधान दास, कविता लायक, बर्नाली दास, निर्मला सिंह, निपेन चक्रवर्ती, विश्वजीत दास, राजू रुईदास एवं काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।