देश विरोधियों के खिलाफ भाजपा का बाराबनी थाने पर हल्ला बोल

बाराबनी थाना के सामने प्रदर्शन करते भाजपा समर्थक
बाराबनी थाना के सामने प्रदर्शन करते भाजपा समर्थक
Published on

आसनसोल : बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में देश विरोधी मामले लगातार तीन बार सामने आ चुके हैं लेकिन पुलिस इसकी ठीक से जांच-पड़ताल नहीं कर रही है। एक के बाद एक देश विरोधी सामने आने वाले मामले को लेकर भाजपा की ओर से भाजपा जिला सचिव अभिजीत राय के नेतृत्व में बीती शनिवार रात 11 बजे बाराबनी थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया गया। वहीं जब थाना प्रभारी भाजपाइयों से बातचीत करने नहीं पहुंचे तो आंदोलनकारी थाने के समक्ष धरने पर बैठ गये। इसके आधे घंटे बाद थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी थाने पहुंचे। अभिजीत राय ने थाने प्रभारी से बाराबनी में लगातार तीन जगहों पर देश विरोधी काम किये जाने को लेकर पूछा कि पुलिस क्या कर रही है। पुलिस देशद्रोहियों को बचाने के लिए थाने लाकर सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा ऐसे मामले में थाने नहीं आकर सीधे अभियुक्त के घर जाकर देश विरोधी काम का बदला लेगी। उसे जनता के समक्ष पकड़ कर लाया जाएगा। इस पर थाना प्रभारी कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। भाजपा के कहने पर उसे गोली तो नहीं मार सकते हैं। अभिजीत राय ने कहा कि देश विरोधी मामले में पुलिस सख्ती दिखाती तो आगे ऐसे मामले देखने व सुनने को नहीं मिलते। पुलिस देश के गद्दारों को बचाकर उन्हें और प्रोत्साहित कर रही है। बंगाल की पुलिस पूरी तरह तृणमूल पार्टी की कैडर बन कर काम कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in