सड़क की बदहाली के खिलाफ भाजपा प्रदेश सदस्य ने उठाया सवाल

15 दिनों में सड़क की मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
सड़क की बदहाली के खिलाफ भाजपा प्रदेश सदस्य ने उठाया सवाल
Published on

आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह भाजपा प्रदेश सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ने शनिवार को कोर्ट मोड़ इलाका स्थित अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया। इस दौरान उन्होंने आसनसोल के भगत सिंह मोड़ से स्कोब गेट और जुबली मोड तक सड़क के खस्ताहाल के बारे में पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से इस मार्ग को खोद कर रखा गया है लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। इस दौरान बारिश भी हो रही है जिससे यह मार्ग चलने-फिरने लायक बिल्कुल नहीं रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस मार्ग पर रोजाना लगभग 25 छोटे-मोटे हादसे हो रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं। इस रास्ते पर चलने से लोगों को डर लग रहा है लेकिन यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि यह काम कब समाप्त होगा। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने खुद इस बारे में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण पश्चिम बर्दवान जिला परिषद और आसनसोल नगर निगम के सीईओ को फोन किया था लेकिन कहीं से भी उनका जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के सीईओ के पास इतनी भी फुर्सत नहीं है कि वह फोन रिसीव करें या जवाब दें, इसलिए यह समझ में भी नहीं आ रहा है कि यह काम कौन करवा रहा है और यह काम कितने दिनों में खत्म होगा। भाजपा नेता ने साफ कहा कि इस तरह से लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है और भाजपा चुपचाप इसे देखती रहेगी, ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस बारे में जिला अधिकारी को ई-मेल किया गया है। उनसे कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर इस सड़क पर काम शुरू हो जाना चाहिए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी साधारण नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि विकास के नाम लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने हटन रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान को नाटक बताते हुए कहा कि मेयर अतिक्रमण हटाने की बात करते हैं तो उन्हीं के पार्टी के आईएनटीटीयूसी नेता अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ रैली और पथसभा कर रहे हैं। सभी तृणमूल नेता और कार्यकर्ता वसूली करने में लगे हुए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in