

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने गुरुवार सुबह आसनसोल के डामरा के पास दामोदर नदी घाट पर पहुंच कर बालू माफियायों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने गैर-कानूनी बालू माइनिंग और स्मगलिंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि 2026 के विधानसभा चुनाव के अब बस अब कुछ ही महीने बाकी हैं और चुनाव की घोषणा से ठीक पहले राज्य के हर राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं और विधानसभा इलाकों में अपना दबदबा कायम करने में लग गए हैं। आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल लगातार अवैध कोयला एवं बालू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तो कभी जाम के खिलाफ आवाज उठाते हुए देखी गई हैं। इसी क्रम में डामरा दामोदर नदी घाट पर चल रहे अवैध बालू तस्करी के खिलाफ विधायक लगातार अभियान चला रही हैं।
भाजपा विधायक ने की कार्रवाई की मांग
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बालू तस्करी के खिलाफ मोर्चा खोल आरोप लगाया है कि दामोदर नदी से डामरा इलाके का रहने वाले पप्पू और विवेक तृणमूल पार्षद की मदद से अवैध रूप से बालू तस्करी कर रहे हैं, वह भी पोकलेन मशीन नदी में उतार कर भारी ट्रकों के जरिए। उन्होंने मौके पर कई ओवरलोडेड बालू ट्रकों और डंपरों की चाबियां लीं और ड्राइवरों को चेतावनी दी। बाद में अग्निमित्रा पॉल ने वहां मौजूद लोगों और मीडिया को बताया कि यहां दिन-रात गैर-कानूनी तरीके से बालू तस्करी चल रही है। ट्रक और डंपर में जरूरत से ज्यादा बालू लोड करके कोलकाता और दूसरे इलाकों में भेजा जा रहा है।
मौके पर पहुंची साउथ थाना की पुलिस
डामरा घाट पर चल रहे हंगामा को शांत कराने पहुंची आसनसोल साउथ थाना की पुलिस के एक अधिकारी ने वहां जाकर विधायक से बात की और कहा कि इस मामले की जांच करेंगे। पुलिस ने कहा कि इस जगह पर एक वैध बालू घाट चल रहा है, वहीं अवैध रूप से बालू घाट कौन चला रहा है, यह जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे। वहीं भाजपा कार्यकर्ता द्वारा साउथ थाना पर अवैध बालू के खिलाफ प्रदर्शन कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।