

कुल्टी : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुल्टी क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा की ओर से कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाने का काम शुरू कर दिया है। एक ओर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव को देखते हुये आगामी 14 जून को सीतारामपुर में ब्लॉक स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया है। वहीं भाजपा विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार ने रविवार को कुल्टी भाजपा कार्यालय में मंडल 2 के कार्यकर्ताओं को लेकर चुनावी रणनीति बनायी। इस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उपासना उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मनमोहन राय, पार्षद ललन मेहरा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने मंडल दो के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया। डॉ. अजय पोद्दार ने केंद्र में भाजपा सराकर की ओर से लागू की गई योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को उसी के भाषा में जवाब दिया गया है। इस बार कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 28 वार्ड के सभी बूथ पर भाजपा की जीत होगी। इसे लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण एवं चुनावी मंत्र दिया। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के मंडल 2 अति महत्वपूर्ण माना जाता है। मंडल अध्यक्ष मनमोहन राय ने भाजपा विधायक को विश्वास दिलाया कि इस चुनाव में कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा काफी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी। वहीं भाजपा पार्षद ललन मेहरा ने कहा कि गरीब, दलितों, वंचितों, पिछड़ा, अति पिछड़ा, ओबीसी एवं आदिवासी समाज ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है कारण बीते 4 वर्षों में सत्ताधारी पार्टी ने कुल्टी में विकास का कोई काम नहीं किया। आजादी के 75 वर्ष बाद भी कुल्टी के लोगों को पीने के लिये पानी तक नसीब नहीं हुआ। इस बैठक में स्थानीय मुद्दों को उठाने पर जोर दिया गया। इस बैठक में मंडल अध्यक्ष मनमोहन राय, महासचिव आदित्य नारायण शर्मा, सितुन चक्रवर्ती, सोमनाथ माझी, महिला मोर्चा नेत्री कल्पना राय, युवा मोर्चा के युवराज भट्टाचार्य, गौतम माझी, अभिषेक गुप्ता, अमित केसरी, देबु महतो सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।