

आसनसोल/ बर्नपुर : भारतीय जनता पार्टी आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक एवं मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में शुक्रवार को विजया सम्मेलन को लेकर बाइक रैली निकाली गई। गौरतलब है कि यह बाइक रैली देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं विधायक के समर्थन में नारे लगाते हुये जेके नगर मोड़ से शुरू होकर कालीपहाड़ी, जुबली मोड़, भगत सिंह मोड़, चित्रा, त्रिवेणी मोड़ होते हुये बर्नपुर बारी मैदान में आकर समाप्त हुई। इसके बाद बारी मैदान के काली मंदिर में आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पूजा-अर्चना कर इलाके की जनता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण मंडल 1 के अध्यक्ष सोमनाथ मंडल, मंडल 2 के अध्यक्ष रामानंद शाह, मंडल 3 के अध्यक्ष पार्थसारथी दास, मंडल 4 के अध्यक्ष परिमल माजी, भाजपा कार्यकर्ता तापस दास, प्रशांत चक्रवर्ती, साधन चक्रवर्ती सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।
विधायक ने तृणमूल पर किया कटाक्ष
बर्नपुर के विधायक कार्यालय में विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले 1 महीने से वह बीमार चल रही थीं लेकिन आज फिर अपने समर्थकों के बीच जाकर बहुत खुश हैं। साथ ही उन्होंने तृणमूल पर कटाक्ष करते हुये कहा कि तृणमूल के नेताओं ने अपने साढ़े 14 साल के कार्यकाल के दौरान अवैध तरीके से जो भी संपत्ति बनाई है, इसका जवाब उन्हें जांच एजेंसी और बंगाल की जनता को देना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर वे बहुत जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और विकास कार्यों को जनता के सामने रखेंगी।