

बर्नपुर : आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पॉल तीन दिनों से दीदी-भाई पाड़ा कार्यक्रम के तहत जन संजोग अभियान चला रही हैं। गौरतलब है कि इस जनसंजोग अभियान में बूथ-बूथ जाकर वहां के लोगों की समस्याओं को सुनकर इसका समाधान किया जा रहा है। वहीं रविवार को वार्ड 80 स्थित शांतिनगर नेताजी रोड के बूथ नं. 115 व 116 में विधायक अग्निमित्रा पॉल ने जन संजोग अभियान चलाया और वहां क लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और अपनी बात रखने को कहा। कुछ लोगों ने जल निकासी की समस्या तो कई लोगों ने लाइट की समस्या बताई और कहा कि बारिश के मौसम में यहां जल जमाव हो जाता है और लोगों को काफी परेशानियां होती हैं। सभी की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने उनसे कहा कि वे अपने नाम की सूची बनाकर समस्याएं लिखें और वे आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से इन समस्याओं के समाधान के लिए बात करेंगी। वहीं बीते शुक्रवार को वार्ड 78 के मस्जिद रोड स्थित धोबिया लाइन के पास जनसंजोग अभियान चलाया गया था, जिसमें वहां बड़े नाले की सफाई को लेकर बात उठाई गई थी। विधायक अग्निमित्रा पॉल ने 48 घंटे के अंदर जेसीबी बुलाकर नाली की सफाई करा दी। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल, दक्षिण मंडल 2 के अध्यक्ष रामानंद साह, समाप्ति भट्टाचार्य, संजय सिंह, बक्शीस सिंह, अजीत सिंह, ब्रिजेश वर्मा, विक्की यादव, अनमोल सिंह, टीना दे एवं अन्य भाजपा कार्यकत्ता उपस्थित थे।
जन संजोग अभियान पर स्थानीय पार्षद ने कसा तंज
आसनसोल नगर निगम के वार्ड 80 के पार्षद राकेश कुमार शर्मा ने भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल भर वे जनता की सेवा करते रहे हैं और जब चुनाव सामने आने वाला है तो दिखावे और हाई लाइट होने के लिए विधायक नेताजी रोड में जन संजोग अभियान चला रही हैं, जनता सब जानती है, जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने बताया कि वार्ड 80 में 6,40,000 रुपये की लागत से पूरे ड्रेनेज की सफाई करायी गयी है, और वे जिस इलाके की बात कर रही हैं, वह नेताजी का डाउन इलाका है और वहां करीब 15 वर्ष से जल निकासी की समस्या है, जिसके समाधान के लिए नाले की सफाई करायी गयी है।