

अंडाल : फरीदपुर (लावदोहा ) थाना की पुलिस ने बाइक चोरी की एक घटना की गुत्थी छत्तीस घंटे के अंदर सुलझाने में सफलता हासिल की है। घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ-साथ चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया है। अभियुक्त का नाम आरिफ हुसैन है। वह मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज के साहेब नगर इलाके का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार लावदोहा के झांझरा गांव निवासी तपन घोष बीते 4 तारीख की दोपहर भद्रपुर मौजा स्थित आम बागान के निकट सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर नित्यक्रिया के लिए बागान के अंदर गए थे। वापस लौट कर देखा कि उसकी बाइक गायब है। इसके बाद उन्होंने थाना में बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को बीरभूम के मुहम्मद बाजार इलाके से गिरफ्तार कर दुर्गापुर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे तीन दिनों के लिए रिमांड पर रखने का आदेश दिया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने बाइक बरामद कर लिया। इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।