

आसनसोल : भीषण गर्मी को देखते हुए जीटी रोड के किनारे मुंशी बाजार मोड़ पर मंगलवार को 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेल कमेटी की ओर से राहगीरों के बीच ठंडा पानी की बोतल और जलेबी वितरण किया गया। मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के बीच पानी की बोतल वितरण करना बहुत ही सराहनीय पहल है। गर्मी में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को थोड़ी ठंडक पहुंचाने के लिए यह एक छोटी-सी पहल है। मौके पर स्कूली बच्चों के साथ सैकड़ों राहगीरों के बीच ठंडा पानी की बोतल और जलेबी का वितरण किया गया। मौके पर महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद पारीख, प्रकाश दीवान, तृणमूल कांग्रेस नेता गोपाल विजय वर्गीय, विमल जालान, मो. अनावरुल हक, मधुमिता दास, ललन खान, जमशेद खान, उज्जवल बर्नवाल सहित अन्य मौजूद थे।