भारतीय सेना ने उड़ाए आतंकियों के ठिकाने, पानागढ़ में लहराया तिरंगा

पोनागढ में  तिरंगा लेकर निकली रैली
पोनागढ में तिरंगा लेकर निकली रैली
Published on

दुर्गापुर : कश्मीर में कुछ दिनों पहले आतंकी हमले में 26 पर्यटक शहीद हो गए थे। इस घटना के पीछे पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को समर्थन देने का आरोप लगा है। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। भारतीय जवानों ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान सीमा से सटे करीब 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस हमले में लगभग 100 आतंकियों की मौत हुई है। यह खबर पूरे देश में फैल गई और हर तरफ जश्न का माहौल देखने को मिला। पानागढ़ बाजार में भी स्थानीय लोगों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर रैली निकाली। रणडिहा मोड़ से शुरू हुई बाइक रैली पानागढ़ एयरफोर्स कैम्प तक पहुंची जहां लोगों ने वायुसेना के जवानों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और प्रमुख चौराहों पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in