

बर्नपुर : बर्नपुर स्थित सांस्कृतिक केंद्र भारती भवन की कार्यकारिणी समिति का चुनाव प्रकिया बुधवार को समाप्त हुई। बता दें कि सांस्कृतिक केंद्र भारती भवन की कार्यकारिणी समिति के 9 पदों के चुनाव को लेकर कुल 569 मतदाताओं ने वोट दिया। वहीं इस चुनाव प्रकिया में दो पैनल खड़े हुए हैं, जो जेनरल सेक्रेटरी, ट्रेजरर, एंटरटेनमेंट सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, लाइब्रेरी सेक्रेटरी व रिप्रजेंटेटिव के लिए दावेदार हैं। चुनाव प्रकिया के दौरान उपस्थित चीफ इलेक्शन को-ऑर्डिनेटर सरोज बनर्जी ने बताया कि भारती भवन कार्यकारिणी समिति 2025-2027 के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसमें 16 प्रत्याशी हैं तथा 5 पदों और 4 प्रतिनिधियों का चुनाव हो रहा है, जिसमें कुल 569 मताधिकार का उपयोग करेंगे।
चुनाव प्रकिया के दौरान क्या कहा प्रत्याशियों ने
पैनल 1 से जेनरल सेक्रेटरी के लिए खड़े प्रत्याशी दुर्गेश कुमार ने बताया कि भारती भवन की कला, संस्कृति, भौतिक विस्तार एवं कार्यक्रम को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख केंद्र बनाना है। उन्होंने बताया कि पैनल 1 से जेनरल सेक्रेटरी के लिए दुर्गेश कुमार, ट्रेजरर के लिए नितेश शर्मा, एंटरटेनमेंट सेक्रेटरी के लिए अरिंदम बनर्जी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी के लिए अभिजीत दास, लाइब्रेरी सेक्रेटरी के लिए आनंद कुमार रजक खड़े हुए हैं एवं रिप्रजेंटेटिव के लिए कमल बोस, मानस सरकार, प्रदीप कुमार शाह एवं शांतनु चटर्जी हैं। वहीं पैनल 2 से जेनरल सेक्रेटरी के लिए खड़े प्रत्याशी आलोक कुमार दास ने बताया कि भारती भवन में सांस्कृतिक गतिविधियां धीरे- धीरे खत्म हो रही हैं, इसे बढ़ावा और सांस्कृतिक धरोहर को बचाना एवं कई कार्यक्रम को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख केंद्र बनाना है। उन्होंने बताया कि जेनरल सेक्रेटरी के लिए आलोक कुमार दास, ट्रेजरर के लिए संजय रॉय, एंटरटेनमेंट सेक्रेटरी गौतम नंदी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी के लिए बिजन कुमार माजी व लाइब्रेरी सेक्रेटरी के लिए अभिजीत माझी खड़े हुए हैं। खबर लिखे जाने तक मतगनणा जारी रही।