भारत विकास परिषद ने राहगीरों को पिलाया सत्तू का शरबत

भारत विकास परिषद राहगीरों  को सत्तू का शरबत वितरण करते
भारत विकास परिषद राहगीरों को सत्तू का शरबत वितरण करते
Published on

रानीगंज : रानीगंज, आसनसोल, दुर्गापुर शिल्पांचल में तपती गर्मी से राहगीरों को थोड़ी राहत पहुंचाने के लिए भारत विकास परिषद और संस्कार फाउंडेशन ने संयुक्त रूप में सत्तू एवं शीतल पेय का वितरण किया। रानीगंज की लाइफ-लाइफ एनएसबी रोड के श्री श्याम खाटू मंदिर के सामने संस्कार फाउंडेशन की तरफ से वाटर कैम्प लगाया गया है। इसी वाटर कैम्प परिसर में गुरुवार को भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा की ओर से सत्तू के शरबत का वितरण किया गया। सैकड़ों की संख्या में राहगीरों ने शीतल सत्तू के शरबत का आनंद लिया और गर्मी से राहत का अनुभव किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पैट्रन प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि परिषद हमेशा ही आम लोगों की जरूरतों को लेकर अपनी सेवा देता आ रहा है। पिछले कई दिनों से शिल्पांचल में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी से राहगीरों को राहत देने के लिए यह प्रयास चल रहा है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह के और भी कैम्प लगाए जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in