भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में प्रतियोगिता चल रही है कि कौन सबसे बड़ा हिन्दू है - अधीर रंजन

अधीर रंजन चौधरी को सम्मानित करते
अधीर रंजन चौधरी को सम्मानित करते
Published on

आसनसोल : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी गुरुवार को अपने व्यक्तिगत कार्य से आसनसोल पहुंचे। उसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे। आसनसोल कांग्रेस नेता व सदस्यों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। पार्टी को मजबूत करने को लेकर नेता व सदस्यों से बातचीत हुई। वहीं मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की वर्तमान परिस्थिति पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कौन कितना बड़ा हिंदू है। इसे लेकर प्रतियोगिता चल रही है। एक तरफ नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं तो दूसरी ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीघा में जगन्नाथ देवजी के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कर रही हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ वर्ष 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को भ्रमित करने की एक चाल है। उन्होंने साफ कहा कि बंगाल में आज तृणमूल कांग्रेस की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार, गुंडे और लोगों को अनुदान की गंदी राजनीति पर टिकी हुई है। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के पास और कुछ नहीं है। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी सचिव प्रसेनजीत पोईतंडी, पार्षद एसएम मुस्तफा, राजू दत्ता, कंचन दे, राहुल रंजन प्रसाद, गुड्डु बर्मण, मानव राय, मो. जिशान, साइन इस्लाम, मुकेश रजक सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in