

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 31 के कल्ला बायपास मोड़ के शनिचरा स्थान के पास तृणमूल कर्मी सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने एसआईआर प्रक्रिया के तहत सही लोगों के नाम काटने पर इसका विरोध करने का निर्देश दिया। 2026 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोगों के घर -घर जाकर जनसंपर्क अभियान जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा लोगों को लुभाने का प्रयास करेगी। उसके बहकावे में आकर वोट बर्बाद नहीं करना है। जाति व धर्म के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। तृणमूल सरकार की ओर से जारी महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दी। तृणमूल सरकार ने सभी क्षेत्रों में काफी विकास किया है जिस कारण लोग तृणमूल के साथ खड़े थे और आगे भी रहेंगे। सनद रहे कि बांकी डांगा, बेलडांगा, मिस्त्री पाड़ा मोड़ और कल्ला बायपास मोड़ के पास चार जगहों पर तृणमूल कर्मी सभा और उन्नयन पंचाली को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये गए। मौके पर तृणमूल नार्थ ब्लॉक दो के अध्यक्ष अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिंटू भुईयां, पार्षद आशा प्रसाद, रीना मुखर्जी, गोपा राय, तृणमूल माइनॉरिटी के जिलाध्यक्ष महफजूल हसन उर्फ मोनू, वार्ड अध्यक्ष काजल राय, रामबाबू साह सहित व्यापक संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।