बेलपहाड़ी थाने की पुलिस ने तेज पानी के बहाव में फंसे पर्यटकों को बचाया

चालक और यात्री पास के एक रिसॉर्ट में सुरक्षित हैं
पानी के तेज बहाव में फंसे पयटकों को बाहर निकालने का प्रयास करते बेलपहाड़ी थाने के पुलिस कर्मी
पानी के तेज बहाव में फंसे पयटकों को बाहर निकालने का प्रयास करते बेलपहाड़ी थाने के पुलिस कर्मी
Published on

झाड़ग्राम : दो दिनों से हो रही बारिश के कारण झाड़ग्राम जिले का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदियों का पानी बढ़ जाने के कारण कई सड़कों पर पानी आ गया है और पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण सड़क को पार करना काफी खतरनाक हो गया है। इसी तरह से शनिवार की रात को पर्यटकों को लेकर जा रही एक कार पानी के बहाव में फंस गई। जिसके बारे में जानकारी मिलने पर बेलपहाड़ी थाना पुलिस ने तेज पानी के बहाव में फंसे पर्यटकों को बचाया।
     पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि बीती रात भारी बारिश के कारण पूर्वी बर्दवान जिले के कटवा से पर्यटकों को लेकर आ रही हुंडई वेन्यू कार शिमुलपाल जीपी के चिरकुटी गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के बगल में एक अस्थायी सड़क पर तेज पानी के बहाव में फंस गई और नरम जमीन के कारण कार खतरनाक स्थिति में फंस गई। खबर मिलते ही बेलपहाड़ी थाने की पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया। उन्होने पहले स्थानीय लोगों की मदद से यात्री और चालक को बचाकर पास के एक घर में शरण दी। उसके बाद कार को बचाने के लिए जेसीबी बुलाई गई लेकिन भारी बारिश के कारण कार का बचाव अभियान में देरी हुई। अंत में पुलिस और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से कार को बचा लिया गया। फिलहाल चालक और यात्री पास के एक रिसॉर्ट में सुरक्षित हैं। किसी तरह की क्षति या चोट नहीं आई है। बेलपहाड़ी थाने की पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। झाड़ग्राम के एक जिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि झाड़ग्राम जिला पुलिस झाड़ग्राम आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in