सेल आईएसपी परिसर में बास्केटबॉल कोर्ट का किया गया निर्माण

स्वास्थ्य, सौहार्द और मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए एक पहल
उद्घाटन करते सेल आईएसपी के अधिकारी
उद्घाटन करते सेल आईएसपी के अधिकारी
Published on

बर्नपुर : सेल आईएसपी के पावर डिस्ट्रीब्यूशन विभाग द्वारा मुख्य रिसीविंग स्टेशन परिसर में मंगलवार शाम नवनिर्मित बास्केट बॉल कोर्ट का सफल निर्माण और उद्घाटन किया गया। गौरतलब है कि बास्केट बॉल कोर्ट का उद्घाटन सेल आईएसपी के अधिकारियों द्वारा किया गया एवं इस परियोजना की परिकल्पना सीजीएम (पावर) अजय शर्मा द्वारा की गई थी, जिनका उद्देश्य संयंत्र परिसर के भीतर एक ऐसा खेल और फिटनेस हब विकसित करना था, जो कर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य, सौहार्द और मनोरंजन को बढ़ावा दे। बता दें कि पिछले वर्ष स्टील मेलटिंग शॉप में वहां के मुख्य महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार ने एक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया था जो कि प्लांट परिसर में पहला था और कर्मियों के बीच काफी लोकप्रिय है। वहीं बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण सिर्फ खेलने की जगह के लिए नहीं बल्कि एक साझा लक्ष्य के लिए किए गए सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है जो यह दर्शाता है कि जब हम सब एकजुट होकर काम करते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है। उद्घाटन समारोह के मौके पर ईडी (वर्क्स) दिप्तेन्दु घोष, ईडी (प्रोजेक्ट) सुरजीत मिश्रा, ईडी (एमएम) अभिक डे, ईडी (फाइनेंस) अरूप मुखर्जी, सीजीएम (इलेक्ट्रिकल) पीके मिश्रा, सीजीएम (पावर) अजय शर्मा एवं सेल आईएसपी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in