बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने की सहायक विद्युत अभियंता के साथ बैठक

विद्युत आपूर्ति समस्या को लेकर कराया गया अवगत
बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में शामिल लोग
बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में शामिल लोग
Published on

कुल्टी : बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से विद्युत आपूर्ति समस्या को लेकर सहायक विद्युत अभियंता के साथ अग्रसेन भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। चेम्बर के सदस्यों एवं स्थानीय व्यवसायियों के अलावा कई लोगों ने बराकर में विद्युत आपूर्ति समस्या, स्टेशन रोड में लगे बिजली के तार के जाल, विद्युत पोल एवं जर्जर ट्रांसफार्मर को लेकर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार सांतरा को जानकारी देकर शीघ्र ही समस्याओं को समाधान करने की मांग की। बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य में विद्युत उत्पादन अधिक होने के बाद भी बराकर में नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे व्यवसायियों के अलावा आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बराकर शहर बंगाल एवं झारखंड की सीमा पर स्थित है। सुरक्षा की दृष्टि से बराकर बेहद संवेदनशील शहर है। पुलिस की अपील पर बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से बराकर स्टेशन रोड में काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जो पुलिस की ओर से ऑपरेट किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे कई विद्युत पोल गिरने की अवस्था में हैं। इसके अलावा कई ट्रांसफार्मर जर्जर हो चुके हैं। उन्होंने विद्युत अभियंता से पुराने ट्रांसफार्मर को बदल कर नये ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत कुमार सांतरा ने बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र कर बराकर में नियमित रूप से विद्युत आपुर्ति सुनिश्चित की जायेगी। वहीं कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल अधिक चला जाता है, उसकी जांच कर पुनः सही बिल भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इस अवसर पर श्रीनारायण सुहासरिया, घनश्याम बंसल, सीताराम बरनवाल, विनोद अग्रवाल, विपिन गाड़ोदिया, किरण मेहता, संदीप कुमार साव सहित काफी संख्या में चेम्बर के सदस्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in