बांसकटिया हत्याकांड : अवैध संबंध के कारण हुई थी दिनेश राय की हत्या !

पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत भेजा
हत्या मामले में अभियुक्त को अदालत  ले जाती पुलिस
हत्या मामले में अभियुक्त को अदालत ले जाती पुलिस
Published on

सालानपुर : सालानपुर थाना के कल्याणेश्वरी फांड़ी इलाके के बांसकटिया के अल्लाडीह, रामचंद्रपुर निवासी दिनेश राय हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को आसनसोल अदालत में पेश किया। अदालत ने अभियुक्त को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। मालूम हो कि बीते सोमवार को पुलिस ने सालानपुर थाना अंतर्गत सिदाबाड़ी बांसकटिया रोड के समीप दिनेश राय (32) का शव लहूलुहान अवस्था में बरामद किया था। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने सालानपुर थाना में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए मुख्य अभियुक्त बिरजू हांसदा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि दिनेश राय प्रत्येक दिन बिरजू हांसदा के घर आता था। बिरजू हांसदा के बार-बार मना करने के बावजूद दिनेश राय ने उसके घर आना नहीं छोड़ा था। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब बिरजू हांसदा ने स्वीकार किया कि सोमवार शाम दिनेश राय उसके घर आया था और उसने उसे पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख वह गुस्से में आकर दिनेश राय के सिर पर बांस से प्रहार कर दिया। इस घटना में दिनेश राय घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद बिरजू डर के कारण लहूलुहान अवस्था में दिनेश को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in