बड़ा दिन पर पर्यटकों से गुलजार हुआ बांकुड़ा

मुकुटमणिपुर, शुशुनियां, विष्णुपुर में उमड़ी पर्यटकों की भीड़
बड़ा दिन पर पर्यटकों से गुलजार हुआ बांकुड़ा
Published on

बांकुड़ा : 25 दिसंबर यानी बड़ा दिन के अवसर पर बांकुड़ा जिले में उत्सव का माहौल देखा गया। सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलकर पर्यटन स्थलों की ओर रुख करते दिखे। जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र, विशेष रूप से 'बांकुड़ा की रानी' कहा जाने वाला मुकुटमणिपुर, पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। कंसाई और कुमारी नदियों के संगम पर स्थित मुकुटमणिपुर में सुबह से ही सैलानी पिकनिक और नौका विहार का आनंद लेते नजर आए। प्रकृति की गोद में शांति और सुकून की तलाश में आए पर्यटकों का कहना है कि वे शहरी भागदौड़ से दूर यहां समय बिताने आए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। स्थानीय पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। बांकुड़ा के अन्य स्थलों जैसे शुशुनियां पहाड़, विष्णुपुर में भी सुबह से ही लोगों का आना-जाना लगा रहा।

व्यापार में मंदी से स्थानीय लोग चिंतित

मुकुटमणिपुर में एक तरफ जहां पर्यटकों में उत्साह देखा गया, वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यापारियों और नाविकों के स्वर थोड़े धीमे थे। व्यवसायियों का दावा है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार भीड़ काफी कम है। नाविकों का कहना है कि उम्मीद के मुताबिक बुकिंग नहीं होने के कारण उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है। इस गिरावट के पीछे के कारणों को लेकर स्थानीय लोग असमंजस में हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in