विधानसभा चुनाव बाद तृणमूल नेताओं का ठिकाना होगा बांग्लादेश : जितेंद्र तिवारी

कोयला, बालू, लोहा के अवैध कारोबार के खिलाफ भाजपा समर्थकों ने किया प्रदर्शन
विधानसभा चुनाव बाद तृणमूल नेताओं का ठिकाना होगा बांग्लादेश : जितेंद्र तिवारी
Published on

अंडाल : पश्चिम बर्दवान जिला में कोयला, बालू और लोहा के अवैध कारोबार धड़ल्ले से किये जाने का दावा करते हुए भाजपा समर्थकों ने बुधवार को अंडाल थाना के सामने प्रदर्शन किया। भाजपा, पांडवेश्वर मंडल -2 की तरफ से अवैध कारोबार को बंद करने के लिए पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अवैध कारोबार के दम पर तृणमूल कांग्रेस नेताओं की बुनियाद टिकी है। जनता तृणमूल नेताओं के भ्रष्टाचार, अत्याचार से वाकिफ हो चुकी है। इसलिए तृणमूल नेताओं को यही सलाह है कि वे बांग्लादेश जाकर यूनुस सरकार से मिलें और वहां की नागरिकता लेकर रखें कारण वर्ष 2026 विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस को शासन का मौका देने वाली नहीं है। अब तक तृणमूल बांग्लादेश घुसपैठियों के बूते चुनाव जीतती रही है। आने वाले चुनाव में अब तृणमूल के लिए जीतना संभव नहीं है। अब तृणमूल के नेताओं को बांग्लादेश की नागरिकता लेने तथा वहां के वोटर लिस्ट में अपने नाम सूचीबद्ध कराने में ही भलाई है। विधानसभा चुनाव बाद उन सभी का ठिकाना बांग्लादेश होगा। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र में जितने कोयला चोर, बालू चोर, लोहा चोर व छिनतईबाज एवं आपराधिक प्रवृति के लोग हैं, सभी को तृणमूल नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए चोर बेखौफ होकर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि बालू, कोयला, लोहा चोरी बंद नहीं हुई तो भाजपा समर्थक आमजन के साथ इसे बंद कराएंगे। इस दौरान पिंटू बागदी नामक एक तृणमूल कर्मी के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की गई। इस अवसर पर बेणुधर मंडल, संजय यादव, विक्की चौरसिया, विनोद मिस्त्री, प्रह्लाद साव, रविंद्र यादव, राजीव गिरि व अन्य नेता तथा कर्मी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in