बांग्ला नववर्ष पर वन नाट्य की तर्ज पर निकाली गई प्रभात फेरी

बांग्ला नववर्ष के दिन मनाया जाएगा बांग्ला दिवस
वन नाट्य प्रभात फेरी में मंत्री मलय घटक व अन्य
वन नाट्य प्रभात फेरी में मंत्री मलय घटक व अन्यप्रभात फेरी
Published on

आसनसोल : सांस्कृतिक मंच के बैनर तले बांग्ला नववर्ष के उपलक्ष्य में पर गिरजा मोड़ से राहा लेन म्युनिसिपल पार्क तक वन नाट्य की तर्ज पर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी के अलावा आसनसोल के सांस्कृतिक जगत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। गिरजा मोड़ से यह प्रभात फेरी निकल कर जीटी रोड के रास्ते आसनसोल म्युनिसिपल पार्क तक गई। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि भारत के सभी राज्यों में राज्य दिवस पालन किया जाता है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज के दिन को बांगला दिवस के रूप में पालन करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले साल से बांग्ला दिवस को पालन करने के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। कोलकाता में दुर्गापूजा के समय कर्निवाल निकाला गया। उसके बाद आसनसोल में भी कर्निवाल निकाला गया। उसी प्रकार पहला बैशाख के दिन बांग्ला दिवस पालन भी बहुत धूमधाम से किया जाएगा। लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपराजिता सब पेयेछिर आसार के तहत कराटे और जुडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंच पर अपराजिता सब पेयेछिर आसार की लड़कियों ने कराटे और जुडो का प्रदर्शन किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in