

आसनसोल : बंगीय हिंदू सुरक्षा मंच की ओर से आसनसोल साउथ थाने के सामने रविवार रात प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि यह प्रदर्शन कोलकाता में तुलसी माता के पौधे को जान-बुझकर तोड़े जाने की घटना के विरोध में किया गया जो कि सनातन धर्म पर सीधा हमला है। आरोप लगाया गया है कि यह कार्य जिहादी मानसिकता से प्रेरित असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से किया गया, जिसका उद्देश्य हिंदू धर्म की आस्था को चोट पहुंचाना है। वहीं हिंदू घर्म में तुलसी पौधा को देवी स्वरूप माना जाता है। प्रदर्शनकारियों ने बैनर और तुलसी की प्रतीकात्मक प्रतिमाएं लेकर थाने के सामने जोरदार नारेबाजी कर कहा कि तुलसी माता का अपमान नहीं सहेंगे। सनातन धर्म पर हमला बंद करो, जिहादियों को सजा दो, हिंदू आस्था से खिलवाड़ अब नहीं चलेगा। हिंदू जाग उठे हैं। साथ ही बंगीय हिंदू सुरक्षा मंच ने पश्चिम बंगाल की पुलिस से तुरंत जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा है कि अगर इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में बंगीय हिंदू सुरक्षा मंच के लोग उपस्थित थे।