

आसनसोल : मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के आसनसोल जिला की ओर से जिला सचिव श्रीकांत प्रसाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। सनद रहे कि एचएलजी मोड़ से विहिप की ओर से एक विरोध रैली निकाली गई। रैली ने नारेबाजी करते हुए जिला कार्यालय के समक्ष पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया। सुरक्षा को देखते हुए व्यापक संख्या में पुलिस तैनात थी। पुलिस ने बेरिकेड लगाकर जिलाधिकारी कार्यालय के पहले ही विहिप के सदस्यों व कार्यकर्ताओं को रोक दिया। विहिप के आसनसोल जिला सचिव श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है। वक्फ बिल के नाम पर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसक वारदात और हत्या मामले को देखते हुए हिन्दुओं का पलायन रोकने के लिए अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बंगाल में संदेशखाली, कालियाचक, मुर्शिदाबाद, आरजी कर आदि विभिन्न मामले में तृणमूल सरकार पूरी तरह असफल है। मुख्यमंत्री खुलेआम बोल रही हैं कि सनातन धर्म गंदा है, वह उसे नहीं मानती है। इस स्थिति में देश का एक और टुकड़ा करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से उपद्रवी आकर मुर्शिदाबाद में ताडंव मचा रहे हैं। अपने ही देश में हिन्दू शरणार्थी बन कर जीने को मजबूर हैं। वहीं कहा कि 2018 में आसनसोल दंगा में भी तृणमूल सरकार की पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अब आगे ऐसी घटना न हो तथा लोगों को घर छोड़ कर पलायन नहीं करना पड़े, इसके लिए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनाने के षड्यंत्र को विहिप किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगी। मौके पर ओम नारायण प्रसाद, तेजप्रताप सिंह, सुमन महतो, मोहित अग्रवाल, दिनेश साव, सैकत हाजरा, विश्वजीत गोराई, राकेश गुप्ता, मयूर शर्मा सहित व्यापक संख्या में विहिप सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।