बंगाल के नवजागरण के अग्रदूत थे राजा राममोहन राय - अमरनाथ चटर्जी

राजा राममोहन राय को नमन करते निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी
राजा राममोहन राय को नमन करते निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी
Published on

आसनसोल : उषाग्राम के बीबी कॉलेज मोड़ के पास जीटी रोड के किनारे स्थित राजा राममोहन राय की प्रतिमा पर उनकी 153वीं जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि निगम देश के महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों को स्मरण कराता है ताकि नगरवासी ऐसे महापुरुषों को याद रखें। राजा राममोहन राय ने बंगाल के नवजागरण के दौर में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हीं के प्रयास से सती प्रथा समाप्त हो सकी। इस मौके पर पार्षद ज्योति शंकर कर्मकार, मो. हसरतुल्लाह, निगम के कार्यपालक बिरेन अधिकारी, संस्कृति विभाग के अधिकारी कल्लोल राय सहित अन्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in