बालू तस्करी, ओवर लोडिंग और जर्जर ब्रिज मरम्मत की मांग

तृणमूल को साथ लेकर ग्रामीणों ने किया पथावरोध
पथावरोध कर ग्रामिण कर रहे विरोध प्रदर्शन
पथावरोध कर ग्रामिण कर रहे विरोध प्रदर्शन
Published on

रानीगंज : तृणमूल कांग्रेस का झंडा लेकर बालू तस्करी एवं ओवर लोडिंग के खिलाफ ग्रामीणों ने पथ अवरोध कर किया प्रदर्शन। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से यातायात सामान्य किया गया। यह घटना गुरुवार को रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत अधीन हाराभांगा इलाके की है। इस दिन स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं को साथ लेकर तृणमूल कांग्रेस का झण्डा लिए ग्रामीणों ने जर्जर अवस्था में पड़े हाराभांगा ब्रिज पर अवरोध कर दिया एवं सभी बालू गाड़ियों को ब्रिज पर ही रोक दिया। ग्रामवासी जीवन गोप ने कहा कि लंबे समय से उनलोगों की मांग रही है कि यातायात के एकमात्र ब्रिज की अवस्था बेहद खराब है। इससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है, परन्तु प्रशासन ने ब्रिज की मरम्मत के लिए अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। उल्टे इस ब्रिज से ओवरलोड लदे बालू की ट्रांसपोटिंग की जा रही है। जीवन गोप ने कहा कि दामोदर नदी में अवैध बालू के उत्खनन से नदी की अवस्था भी खराब हो चुकी है। भारी मात्रा में बालू की अवैध तस्करी हो रही है। सब कुछ जानकर भी प्रशासन उदासीन है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता रामाशंकर सिंह ने कहा कि ब्रिज की जर्जर अवस्था है और इसी ब्रिज से काफी संख्या में 12 चक्का, 18 चक्का ट्रक-डंपर बालू लेकर जाते हैं। प्रशासन को बार-बार बोलने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। अवैध बालू की तस्करी भी रात भर होती है। ऐसे में उन्हें बाध्य होकर अवरोध करना पड़ा। इसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुलती है तो आने वाले दिनों में बालू तस्करी एवं ब्रिज मरम्मत की मांग पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दिन घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रानीगंज थाना एवं निमचा पुलिस फांड़ी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद अवरोध समाप्त हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in