ऑपरेशन जनजागरण और आहट एवं एंटी सबोटेज चेकिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
यात्रियों को जानकारी देते एएसआई पवन कुमार सिंह
यात्रियों को जानकारी देते एएसआई पवन कुमार सिंह
Published on

बर्नपुर : आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पीएस सेल/आद्रा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर पीसी आरपीएफ बर्नपुर की निगरानी में ज्वलनशील वस्तुओं को ले जाने के खिलाफ एंटी सबोटेज चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यात्रियों से अपील की गई कि वे ट्रेन में पटाखे, गैस सिलेंडर एवं अन्य ज्वलनशील वस्तुएं न ले जाएं। इस कार्यक्रम के दौरान यात्रियों को बैनर के माध्यम से उनकी सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के ओसी अजय कुमार गोराई, एएसआई पवन कुमार सिंह सहित अन्य आरपीएफ के जवान उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

कार्यक्रम के दौरान यात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई कि रेलवे सुरक्षा बल हमेशा उनकी सेवा में तत्पर है। किसी भी समस्या वे रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 का उपयोग करें। रनिंग ट्रेन में चढ़ने या उतरने एवं रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश न करें। एलसी गेट बंद रहने पर नीचे से क्रॉस न करें, हमेशा एफओबी का उपयोग करें। यात्रा के दौरान अपने समानों को सुरक्षित रखें। रेलवे लाइन एवं चलती रेलगाड़ी में सेल्फी लेने की कोशिश न करें। यात्रा के दौरान जहरखुरानी से सावधान रहे और ज्वलन शील पदार्थ लेकर यात्रा न करे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in