
बर्नपुर : आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पीसी आरपीएफ बर्नपुर की देखरेख में ऑपरेशन जन जागरण के तहत बर्नपुर स्टेशन पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत यात्रियों को उनकी सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि आप कैसे सुरक्षित रह सकते हैं और अन्य को भी कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
कई बिंदुओं पर दी गई जानकारी
रेलवे सुरक्षा बल हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है और हेल्पलाइन नंबर 139 का उपयोग करें। रनिंग ट्रेन में चढ़ने या उतरने और रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश न करें। एलसी गेट जब बंद रहे तो नीचे से क्रॉस न करें। हमेशा फुट ओवरब्रिज का उपयोग करें। यात्रा के दौरान अपने सामानों को सुरक्षित रखें। रेलवे लाइन एवं चलती रेलगाड़ी के सामने सेल्फी लेने की कोशिश न करें। जहरखुरानी से सावधान रहें और ज्वलन शील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। पैसेंजर ट्रेनों में पत्थर ना फेकें और मानव तस्करी से बचें। किसी तरह का किसी पर संदेह होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के सूचना दें।