स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

एम-परिवहन एप के बारे में पूल कार और स्कूल बसों के ड्राइवर को बताया गया
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
Published on

आसनसोल : एडीपीसी ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ पश्चिम बर्दवान एक साथ मिलकर स्कूली बच्चों को ले जाने वाली पूल कारों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट और अवेयरनेस ड्राइव चला रहे हैं। इसी क्रम में एडीपीसी ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ द्वारा आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग इलाके स्थित डीएवी मॉडल स्कूल में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि पूल कारों की कॉमर्शियल नंबर प्लेट, फिटनेस, पॉल्यूशन, सेफ्टी मेजर्स वगैरह जैसे नियमों, स्कूल मैनेजमेंट और पेरेंट्स को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एडवाइजरी में बताए गए नियमों का पालन करने को लेकर बताया गया। मौके पर एडीपीसी के डीसी ट्रैफिक पीवीजी सतीश ने बच्चों को स्कूल से लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पूल कार और स्कूल बसों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अभिभावकों को दी। उन्होंने पूल कार ड्राइवरों और मालिकों से भी कहा कि वह अपने-अपने वाहनों के कागजात सही रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने एम-परिवहन एप के बारे में बताते हुये कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नागरिकों को विभिन्न परिवहन-संबंधी सेवाओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। इस एप में आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र को ऐप में सहेज सकते हैं, जिन्हें डिजिटल रूप में वैध माना जाता है। आप अपने वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित बुनियादी जानकारी देख सकते हैं। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राणा अंबिका दत्ता, आसनसोल नार्थ ट्रैफिक ओसी मोहम्मद अशरफुल इस्लाम, मोटर व्हीकल विभाग के अधिकारी, स्कूल के प्रिंसिपल प्रबुद्ध घोष, पुलकार ड्राइवर, अभिभावक, स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in