

मिदनापुर : बाल तस्करी और गुम हुए बच्चों के बारे में पता लगाने के लिए बुधवार को मिदनापुर रेलवे स्टेशन में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। चाइल्ड लाइन की ओर से चलाए गए इस अभियान में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी और कर्मियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान वक्तव्य देते हुए विभागीय अधिकारिय़ों ने बच्चों की तस्करी करने वाले किसी भी सदिग्ध लोगों को रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में देखते ही लोगों से इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को देने की अपील की। इसके अलावा गुम हुए बच्चों के बारे में भी चाइल्ड लाइन के अलावा आरपीएफ और जीआरपी को बताने की अपील की गयी। बाल तस्करी और गुम हुए बच्चों के बारे में जानकारी देने के लिए सभी रेल यात्रियो के अलावा रेलवे स्टेशन में व्यवसाय करने वाले विक्रेता और रेल कर्मियों से 1098 नंबर पर संपर्क करने की अपील भी की गयी। आरपीएफ की मिदनापुर पोस्ट के प्रभारी ओपी गढ़वाल ने कहा कि बाल तस्करी रोकने और गुम हुए बच्चों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए रेल यात्रियों के बीच मिदनापुर स्टेशन में एक जागरूकता अभियान चलाया गया है। यह अभिय़ान समय समय पर बराबर चलाया जाता रहेगा।