मिस, मिसेज और मिस्टर बंगाल 2025 के लिए आसनसोल में हुआ ऑडिशन

युवतियों व युवाओं ने रैंप कर अपने हुनर की दी परीक्षा
ऑडिशन में शामिल प्रतिभागी
ऑडिशन में शामिल प्रतिभागी
Published on

आसनसोल : आसनसोल चेलीडंगाल स्थित परसोना द फिनिशिंग स्कूल में आई-ग्लैम द्वारा एक ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ऑडिशन कार्यक्रम के तहत आई-ग्लैम द्वारा मिस, मिसेज और मिस्टर बंगाल 2025 का 10वां ऑडिशन आयोजित किया गया। बता दें कि शनिवार को स्कूल हॉल का नजारा कुछ अलग ही लग रहा था। ऑडिशन में जलवा बिखेरने के लिए युवतियों, महिलाओं एवं युवकों का तांता लगा था। ऑडिशन के दिन रैंप पर युवतियों व युवाओं ने रैंप पर अपने हुनर की परीक्षा दी और युवतियों व महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित आई-ग्लैम के फाउंडर देवजानी मित्रा ने बताया कि आई-ग्लैम द्वारा युवती, सिंगल महिला एवं युवकों के लिए आसनसोल में एक नया अवसर लेकर आया है, जहां वे अपना कौशल दिखाकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। वहीं आई-ग्लैम मिस इंडिया यूनिवर्स-2024 शुभोवती ने कहा कि आई-ग्लैम द्वारा आसनसोल में पहला ऑडिशन आयोजित किया गया है और जो लोग आए हैं, उनमें से संभावित बच्चों का चयन किया जाएगा जिन्हें कोलकाता आकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। वहीं उद्योगपति और समाजसेवी नरेश अग्रवाल ने कहा कि आसनसोल में इस तरह का ऑडिशन हो रहा है। वहीं कहा कि जो बच्चे उड़ान की उम्मीद रखते हैं, वह इस मंच के माध्यम से अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। इस मौके पर आई-ग्लैम की फाउंडर देवजानी मित्रा, आई-ग्लैम मिस इंडिया यूनिवर्स - 2024 शुभोवती, उद्योगपति नरेश अग्रवाल, रूबरू ईस्ट इंडिया आर्यमन राज, आई-ग्लैम फेस ऑफ बंगाल कृष्णेन्दु हैती एवं काफी संख्या में युवती, महिला एवं युवक उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in