

अंडाल : अंडाल थाना व ईसीएल के केंदा क्षेत्र अंतर्गत सिदुली कोलियरी के सुरक्षा अधिकारी कौशिक चक्रवर्ती पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। हमले में घायल कौशिक को ईसीएल के कल्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर प्रबंधन में हलचल मची है। सिदुली कोलियरी प्रबंधन की ओर से थाना में पुरुषोत्तम गोस्वामी उर्फ बोंगा, अरुण साव, अक्षय समेत 4 अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सिदुली इलाके में अवैध खनन रोकने के लिए सीआईएसएफ, सिक्योरिटी ने छापामारी की थी। उसी समय से कौशिक चोरों के निशाने पर थे। बीते 15 तारीख को सिदुली स्टेडियम इलाके में स्थित एक एनएचएस क्वार्टर पर असामाजिक तत्वों ने अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया। खबर मिलते ही सुरक्षा कर्मियों ने अवैध कब्जे को रोकने की मुहिम चलाई। इससे असामाजिक तत्वों में रोष बढ़ गया। कौशिक बंद पड़े शंकरपुर ओसीपी के निकट स्थित एक होटल में जब खाना खाने गए, तभी अभियुक्तों ने उन पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।