

जामुड़िया : जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी क्षेत्र में एटीएम मशीन से रुपये चोरी करने की कोशिश की गई। रुपए निकालने में नाकाम रहने पर अभियुक्त ने एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। यह घटना केंदा फाड़ी क्षेत्र के परासिया गोलाई इलाके में घटी। इस मामले में जामुड़िया थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।