

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद थाना अंतर्गत गुधिया में पुलिस ने गुरुवार को एक व्यवसायी की दुकान और उसके घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी पेट्रोल और डीजल जब्त किया। हालांकि, पुलिस की छापेमारी से पहले ही अभियुक्त व्यवसायी फरार होने में सफल हो गया। मुर्शिदाबाद थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त व्यवसायी मिलावटी पेट्रोलियम उत्पादों के साथ-साथ मिलावटी पेट्रोल और डीजल का कारोबार चला रहा था। स्थानीय सूत्रों से सूचना मिलने पर दुकान और दुकान से सटे उसके घर में छापेमारी की गई और 110 लीटर पेट्रोलियम उत्पाद, 100 लीटर पेट्रोल और 10 लीटर डीजल जब्त किया गया। वहीं अभियुक्त व्यवसायी की तलाश जारी है।