

दुर्गापुर : वेतन वृद्धि और सरकारी सुविधाओं की मांग को लेकर कांकसा ब्लॉक की आशा कर्मियों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। कांकसा ब्लॉक में 150 से अधिक आशा कर्मी कार्यरत हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के कठिन समय में भी लगातार सेवाएं दी थीं। सरकारी कार्यक्रमों से लेकर विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों तक, हर स्तर पर आशा कर्मी अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं। उनका आरोप है कि जिस मानदेय पर उनसे काम कराया जा रहा है, उसमें परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। इन्हीं मांगों को लेकर कांकसा ब्लॉक की आशा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है। इस दौरान हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर आशा कर्मियों ने पहले पानागढ़ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में पानागढ़ मोड़ पहुंचीं और मोड़ ग्राम राज्य सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की ओर से आश्वासन मिलने के बाद आशा कर्मियों ने सड़क जाम हटा लिया। प्रदर्शन में शामिल आशा कर्मी अनिमा गुहा ने कहा कि कोरोना काल हो या कोई अन्य समय, आशा कर्मियों से हर तरह का काम लिया जाता है। वे कभी भी अपनी ड्यूटी से पीछे नहीं हटती हैं। वर्तमान मानदेय में उनका गुजारा संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि न्यूनतम 15 हजार रुपये मासिक वेतन सहित अन्य सरकारी सुविधाओं की मांग को लेकर पहले भी कई बार आंदोलन किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन उनकी मांगें पूरी नहीं करता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।