

आसनसोल : कोर्ट परिसर स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में रविवार एआईयूटीयूसी से संबद्ध पश्चिम बर्दवान पश्चिम बंग आशा कर्मी यूनियन का पहला जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। जिला के विभिन्न क्षेत्र से आशा कर्मी सम्मेलन में शामिल हुई थी। मौके पर संगठन की जिला अध्यक्ष उषा आचार्या ने कहा कि आशा कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधित कार्य के लिए बहाल किया गया था, मगर देखा जा रहा है कि राज्य सरकार के किसी भी कार्यक्रम होने पर आशा कर्मियों को नियुक्त किया जाता है। उसके लिए अतरिक्त वेतन नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आशा कर्मियों को 5 हजार रुपया वेतन दिया जाता है, जो इस महंगाई में काफी कम है। वहीं उन्होंने कहा कि आशा कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा नहीं मिलता है। आशा कर्मियों को यदि काम करने के दौरान मृत्यु होती है तो परिवार वालों को कुछ भी नहीं मिलता है। वेतन बढ़ाने सहित सामाजिक सुरक्षा के लाभ की मांग राज्य सरकार से की जायेगी। मांगों के समर्थन में राज्य की मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाएगा। आशा कर्मियों की मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी 22 अगस्त को काली घाट में मुख्यमंत्री का आवास का घेराव किया जाएगा।