बाइक में लगी अचानक आग पर बाल-बाल बचा सवार

बाइक में लगी अचानक आग पर बाल-बाल बचा सवार
Published on

मुर्शिदाबाद : फरक्का थाना अंतर्गत एनटीपीसी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर बुधवार की सुबह एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई। यह गनीमत रही कि बाइक में आग पकड़ते ही उस पर सवार व्यक्ति तुरंत उतर गया जिससे वह बाल-बाल बच गया। इस घटना से इलाके में भारी सनसनी फैल गई। पता चला है कि मालदा के चंचल ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी अमिय मंडल बुधवार की सुबह अपनी बाइक पर चंचल से फरक्का के ब्राह्मणग्राम स्थित अपने घर लौट रहे थे। वहीं बुधवार सुबह जैसे ही वह एनटीपीसी चौराहे के पास पहुंचे, उन्होंने बाइक की इंजन से धुआं निकलते देखा। स्थिति को भांपते हुए उन्होंने जल्दी से सड़क के किनारे बाइक रोकने की कोशिश की। बाइक रोकने के कुछ ही पल के बाद बाइक में आग लग गई। अमिय किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह सब कुछ ही सेकंड में हुआ। धुआं देखकर उन्होंने बाइक रोकने की कोशिश की। वहीं जैसे ही बाइक रुकी, उसमें आग लग गई। सुबह के व्यस्त समय में इस घटना से हड़कंप मच गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in