स्कूल में चोरी करने के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

कंप्यूटर, प्रिंटर व कई जरूरी सामान की हुई थी चोरी
बरामद चोरी के सामान
बरामद चोरी के सामान
Published on

मुर्शिदाबाद : रघुनाथगंज पुलिस ने रघुनाथगंज के मिर्जापुर हाई स्कूल में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने जांच के बाद चोरी में सीधे तौर पर शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सोमवार देर रात रघुनाथगंज थाने की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में काजीबुल शेख, अजमत शेख और मंजारुल शेख शामिल हैं। ये सभी रघुनाथगंज थाना इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले बदमाश रात में मिर्जापुर हाई स्कूल का मेन गेट तोड़कर स्कूल कैंपस में घुसकर ऑफिस रूम का ताला तोड़कर कंप्यूटर और प्रिंटर समेत कई जरूरी सामान चुरा ले गए थे। अगली सुबह स्कूल खोलने आये कर्मियों को मामले की जानकारी मिली। इसके बाद रघुनाथगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। स्कूल कैंपस और आस-पास के इलाकों से अलग-अलग सोर्स और जानकारी इकट्ठा करके जांच को आगे बढ़ाया गया। उस जानकारी के आधार पर सोमवार रात अभियुक्तों के घरों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। खबर यह भी है कि पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के कई उपकरण बरामद किए हैं। मंगलवार को रघुनाथगंज पुलिस स्टेशन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जंगीपुर SDPO प्रबीर मंडल ने घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ खास धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। रघुनाथगंज पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसमें कोई और शामिल है या नहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in